नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बेटे ने भी इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत 12वीं की परीक्षा दी थी और आज जारी हुए परिणामों में स्मृति ईरानी बे बेटे के 12वीं में 91 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘इस बात का जोर-शोर से एलान कर रही हूं... अपने बेटे जोहर पर गर्व है... ना केवल ‘विश्व केम्पो चैम्पियनशिप’ में कांस्य पदक लाने के लिए बल्कि 12वीं में अच्छे अंक हासिल करने के लिए भी। सर्वश्रेष्ठ चार में 91 प्रतिशत... अर्थशास्त्र में 94 प्रतिशत... माफ करना आज मैं सिर्फ मां हूं।’’
स्मृति ईरानी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे ने भी इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी और वह 96.4 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा में पास हुए हैं।
CBSE की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 12वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है और दोनो को 500 में से 499 नंबर आए हैं। हंसिका उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और करिश्मा मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। यानि यूपी की लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है।
CBSE ने सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं, CBSE की के मुताबिक कुल 83 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं और जोन के आधार पर देखा जाए तो त्रिवेंद्रम सबसे आगे रहा है जहां पर 98.2 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। चेन्नई जोन में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली जोन में 91.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
दूसरे नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों की बात करें तो कुल 3 विद्यार्थी दूसरे नंबर पर रहे हैं और ये तीनों भी लड़कियां ही हैं, उत्तराखंड के ऋषिकेश की गौरांगी, हरियाणा के जींद की भाव्या और उत्तर प्रदेश की रायबरेली की एश्वर्या को 500 में से 498 अंक मिले हैं और ये तीनों दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान के लिए कुल 18 बच्चों ने बाजी मारी है।
Latest India News