दुनिया भर में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस अब मासूस बच्चों को भी नहीं बक्ख रहा है। ताजा मामला चंडीगढ़ से आया है, यहां पीजीआई में भर्ती 6 महीने की बच्ची ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस बच्ची के दिल में छेद था, जिसके इलाज के लिए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बच्ची ने आज दम तोड़ दिया। अब इसका इलाज कर रहे 18 डॉक्टरों को भी क्वारन्टीन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में फगवाड़ा की रहने वाली 6 महीने की मासूम बच्ची का नाम रितिका है। यह बच्ची दिल में छेद की बीमारी से पीड़ित थी। इसी महीने की 9 तारीख को रितिका को सर्जरी के लिए पीजीआई के एपीसी वार्ड में एडमिट किया था। रितिका को 2 दिन से इंफेक्शन हो रहा था।
यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases in India: 12 घंटे में 299 लोग कोरोना वायरस से हुए ठीक, लेकिन 29 की मौत, कुल आंकड़ा 21393
यह भी पढ़ें : अमेरिका पर हुआ हमला, ट्रंप ने Coronavirus को लेकर दिया ये बयान
डॉक्टर को रितिका में करोना के लक्षण दिखाई देने के चलते हैं मंगलवार को उसका सैंपल लिया गया और बुधवार रिपोर्ट में बच्ची को करोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद रितिका को तुरंत कोरोना वार्ड में एडमिट किया गया और उसका इलाज कर रहे 18 डॉक्टर्स को भी क्वारन्टीन किया गया है।
Latest India News