A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जी-20 में सीतारमण ने दी टैक्स चोरी से निपटने के लिए भारत के प्रयासों की जानकारी

जी-20 में सीतारमण ने दी टैक्स चोरी से निपटने के लिए भारत के प्रयासों की जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जापान के फुकुओका में भारत सरकार के कर से बचने और अपवंचना से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।

Sitharaman highlights India's efforts to counter tax avoidance, evasion- India TV Hindi Image Source : TWITTER Sitharaman highlights India's efforts to counter tax avoidance, evasion.

नई दिल्ली-फुकुओका: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारत सरकार के कर से बचने और अपवंचना से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। वह जापान के फुकुओका में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय कराधान पर संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘सीतारमण ने कर बचाव और कर अपवंचना से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।’’

जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दो दिन की बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश और अंतरराष्ट्रीय कराधान के समक्ष आ रहे जोखिमों और चुनौतियों पर चर्चा होगी। वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद ओसाका में 28-29 जून को जी-20 के नेताओं की शिखर बैठक आयोजित की जाएगी। 

जी-20 बैठक के मौके पर सीतारमण ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड के साथ भी अलग से बैठक की।

Latest India News