A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सिक्किम में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

सिक्किम में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

शिक्षा मंत्री के एन लेपचा ने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए छात्रों की सेहत और सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन शिक्षा पर समान ध्यान देना चाहिए।

sikkim school colleges closed till 31 august । सिक्किम में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान- India TV Hindi Image Source : ANI Representational Image

गंगटोक. सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षण संस्थानों के बंद रहने की मियाद 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले, सरकार ने कहा था कि मार्च में राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने के बाद से बंद शिक्षण संस्थान तीन अगस्त से खुल जाएंगे।

शिक्षा मंत्री के एन लेपचा ने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए छात्रों की सेहत और सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन शिक्षा पर समान ध्यान देना चाहिए। 

लेपचा ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। स्थिति की उचित समय पर समीक्षा की जाएगी। इससे पहले सरकार ने राज्यव्यापी लॉकडाउन को एक अगस्त तक बढ़ा दिया। इसे रविवार को खत्म होना था। 

Latest India News