गंगटोक। सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत राज्य भर में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी है। राज्यभर में लागू छह दिन के लॉकडाउन की अवधि रविवार को समाप्त होने वाली थी।
मुख्य सचिव एस सी गुप्ता ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, ‘‘हालात पर विचार-विमर्श करने के बाद, यह फैसला किया गया कि सिक्किम में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त सुबह छह तक बढ़ाई जाए।’’
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को पहली मौत हुई, जब 74 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने यहां एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सिक्किम में इस समय 350 से अधिक संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमण के कुल 499 मामले राज्य में सामने आए हैं। राज्य में 142 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
Image Source : INDIA TVsikkim extends lockdown till august 1
Latest India News