नई दिल्ली। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की खालीस्तानी आतंकवादियों के साथ तस्वीर सामने आने के बाद नया बवाल पैदा हो गया है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिद्धू के बारे में कहा कि वह पाकिस्तान के उस आर्मी चीफ को गले लगा रहा था जो हमारे लोगों को मार रहा है, उन्होंने कहा कि सिद्धू और पाकिस्तान में 3 दिन बिताए और आतंकवादियों के साथ उसकी तस्वीर भी सामने आई, उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जाकर वहां का एजेंट बन चुका है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसपर अपनी सफाई दें।
दरअसल पाकिस्तान में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल चावला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़े हुआ है। गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव भी है। चावला को 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। बीते 21 और 22 नवंबर को भारतीय उच्चायोग के राजनयिक अधिकारियों के साथ गुरुद्वारा ननकाना साहब और गुरुद्वारा सच्चा सौदा में बदसलूकी में भी चावला का नाम सामने आया था। दिल्ली में अकाली नेता और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अपने ट्विटर हेंडल के जरिए सिद्धू की तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा कि सिख कौम को और कितना शर्मिंदा करोगे?
इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धू अपने मित्र इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। बाद में सिद्धू की पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर आलोचना की गई थी। गले मिलने के बाद बाजवा ने करतारपुर गलियारा परियोजना को लेकर पाकिस्तान की योजना के बारे में बात की थी।
अपने संबोधन में पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री नुरुल हक कादरी ने कहा, “अगर इस तरह गले मिलने के कई और वाकये हों तो दोनों देशों के बीच कई समस्याओं का हल हो सकता है।”
भारत के भी कई सिख श्रद्धालुओं ने इस गलियारे के लिए सिद्धू को श्रेय दिया। सिद्धू ने कहा, “करतारपुर गलियारे का इतिहास जब भी लिखा जाएगा खान का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इमरान खान का नाम पहले पन्ने और पहली पंक्ति में लिखा जाएगा।”
Latest India News