मुंबई। गणपति बप्पा के भक्त ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दान का नया रिकॉर्ड बनाया है। बप्पा के एक भक्त ने सिद्धिविनायक मंदिर में 35 किलो सोने का दान दिया है जिसकी बाजार में लगभग 14 करोड़ रुपए कीमत है। हालांकि सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने यह जानकारी नहीं दी है कि बप्पा ने भक्त की कौन सी इच्छापूर्ति की है जिसको लेकर भक्त ने मंदिर में इतना बड़ा दान दिया है। सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के इतिहास में कभी भी किसी भक्त ने इतना बड़ा दान नहीं दिया था।
सिद्धिविनायक ट्रस्ट के मुताबिक दान के सोने से मंदिर के झूमर और मंदिर कद मुख्य कपाट को पुनर्निर्मित किया गया है। इसी वजह से सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने 19 जनवरी को मंदिर बंद रखा था और 20 जनवरी को फिर से मंदिर को दर्शन के लिए खोला गया है। सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई के प्रभादेवी क्षेत्र में स्थित है।
सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के भक्त हर साल करोड़ों रुपए का दान देते हैं और मंदिर ट्रस्ट दान के पैसों को सामाजिक कार्यों में खर्च करता है। मुंबई में इस मंदिर के बहुत मान्यता है और मुंबई फिल्म जगत से लेकर उद्योग जगत के लोग भगवान गणेश के सामने अपनी फरियाद लेकर आते हैं और भगवान गणेश भी अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
Latest India News