A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Lockdown में गृह मंत्रालय ने बढ़ाई छूट, खुलेंगी किताबें, ,बिजली के पंखे व प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानें

Lockdown में गृह मंत्रालय ने बढ़ाई छूट, खुलेंगी किताबें, ,बिजली के पंखे व प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानें

गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि अब तक जारी दिशा-निर्देशों के जरिये विशिष्ट सेवाओं और गतिविधियों की छूट के संबंध में स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Shops selling educational books, electric fans, prepaid phone recharge allowed during lockdown- India TV Hindi Shops selling educational books, electric fans, prepaid phone recharge allowed during lockdown

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात वर्तमान लॉकडाउन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को सहायकों की सेवाओं तथा प्रीपेड मोबाइल फोन की रिचार्ज सुविधा के अलावा स्कूली किताबों, बिजली के पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, आटा मिल अपना कामकाज फिर चालू कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि अब तक जारी दिशा-निर्देशों के जरिये विशिष्ट सेवाओं और गतिविधियों की छूट के संबंध में स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों के लिए स्कूली किताबों, बिजली के पंखों की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खुले रहने की इजाजत दी गई है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह लॉकडाउन तीन मई तक है।

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के घरों में रह रहे उनके सहायकों के अलावा, उनकी देखभाल करने वालों के अतिरिक्त प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने वालों को लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं मुहैया कराने की अनुमति होगी। लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, दूध प्रसंस्करण इकाइयों, आटा मिल, दाल मिलों को काम करने दिया जाएगा। आयात एवं निर्यात की सुविधाएं जैसे पैक हाउस, निरीक्षण और बीजों एवं बागवानी उपजों के लिए परिष्करण सुविधा, कृषि एवं बागवानी से जुड़े अनुसंधान संस्थानों को भी छूट दी गई है। वानिकी और संबंधित गतिविधियों को भी छूट प्रदान की गई है। 

Latest India News