नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में जाने-माने समाजसेवी अन्ना हजारे पर आज एक युवक ने जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि रामलीला मैदान में पिछले 7 दिनों से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने आज शाम अपना अनशन तोड़ दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस अन्ना से रामलीला मैदान में मिले और दोनों के बीच चर्चा के बाद अन्ना ने अनशन तोड़ने का फैसला किया। सीएम फडणवीस ने अन्ना को जूस पिला कर उनका अनशन खत्म कराया।
गौरतलब है कि लोकायुक्त का गठन समेत कई मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे का स्वास्थ्य बुधवार को बिगड़ गया था। उनके डॉक्टर धनंजय पोटे ने संवाददाताओं को बताया था कि हजारे का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है जबकि शरीर में ग्लूकोज का स्तर घट गया था जिससे उनको थकान महसूस हो रही थी।
Latest India News