A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिवसेना विधायकों को 5 दिन के कपड़े लेकर बैठक में पहुंचने का निर्देश, आधार और पैन कार्ड लाने को भी कहा

शिवसेना विधायकों को 5 दिन के कपड़े लेकर बैठक में पहुंचने का निर्देश, आधार और पैन कार्ड लाने को भी कहा

महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले शिवसेना ने अपने विधायकों 22 नवंबर शुक्रवार के दिन बैठक में पहुंचने का निर्देश दिया है

Shivsena MLA asked to come for meeting with 5 days clothes Pan and aadhaar card- India TV Hindi Image Source : UDDHAV THACKERAY TWITTER Shivsena MLA asked to come for meeting with 5 days clothes Pan and aadhaar card

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले शिवसेना ने अपने विधायकों 22 नवंबर शुक्रवार के दिन बैठक में पहुंचने का निर्देश दिया है। शिवसेना ने अपने विधायकों से यह भी कहा है कि वे बैठक में 5 दिन पहनने लायक कपड़े अपना पैन और आधार कार्ड साथ लेकर आएं। चर्चा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर अपने विधायकों को किसी अज्ञात स्थान में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। 22 नवंबर को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने निवास स्थान मातोश्री में अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। 

शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने इंडिया टीवी को बताया कि मंगलवार को पार्टी की तरफ से आदेश हुआ है जिसमें शुक्रवार को बैठक के लिए मातोश्री पहुंचने के लिए कहा गया है और अपने साथ 4-5 दिन के कपड़े लाने का निर्देश भी दिया गया है ताकि विधायकों को रुकना पड़े तो किसी तरह की परेशानी न हो। शिवसेना विधायक ने बताया कि जिस तरह की हलचल चल रही है उसे देखते हुए नई सरकार के लिए 25-26 नवंबर तक फैसला हो जाएगा। शिवसेना विधायक ने यह भी बताया कि उन्हें अपने साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड लाने के लिए भी कहा गया है। 

महाराष्ट्र में बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने पर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है। सरकार बनने में देरी की वजह से सबसे ज्यादा झटपटाहट शिवसेना खेमे में है। चर्चा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर अपने विधायकों को किसी अज्ञात स्थान में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शरद पवार के दांव में कांग्रेस उलझकर रह गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन को बाहर से समर्थन देना चाहती है जबकि पवार का रुख है कि जब तक कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी, वह सरकार नहीं बनाएंगे। आज एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक होने वाली है।

Latest India News