नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि कथित पेगासस जासूसी मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के मकसद से जासूसी कराने पर सरकारी धन खर्च कर रही है।
संसद परिसर में थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हो, लेकिन वह सहमत नहीं है। हमारा कहना है कि जब सरकार चर्चा और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है तो फिर हमें सरकार के कामकाज को क्यों चलने देना चाहिए।’’
पिछले रविवार को कुछ मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की संभवत: निगरानी की गयी। इसमें दो मंत्री, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं के नंबर भी थे।
हालांकि, सरकार ने इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। लेकिन, अब शशि थरूर ने कहा है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए।
Latest India News