A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आप की अदालत: पीएम मोदी से मिली तारीफ पर बोले शशि थरूर, 'आपसी सम्मान होना ही चाहिए'

आप की अदालत: पीएम मोदी से मिली तारीफ पर बोले शशि थरूर, 'आपसी सम्मान होना ही चाहिए'

गुलामी के समय अंग्रेजों द्वारा देश से लूटे गए संसाधनों का मुआवजा मांगने पर पीएम मोदी शशि थरूर की सार्वजनिक रूप से तारीफ कर चुके हैं।

<p><strong style="color: #263238; font-family: Roboto,...- India TV Hindi Shashi Tharoor in Aap ki Adalat:

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इस हफ्ते कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर मेहमान के तौर पर आए थे। शो के दौरान उनसे पूछे गए तमाम मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने उनसे अलग-अलग कई मुद्दों पर सवाल पूछे जिसके जवाब शशि थरूर ने दिए। मोदी सरकार के साथ रिश्तों साथ ही पीएम मोदी द्वारा की गई तारीफ पर भी उनसे सवाल पूछे गए।

हुत अच्छा लगा जब  पीएम मोदी ने की तारीफ

जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी कांग्रेस के सारे नेताओं की आलोचना करते हैं लेकिन आप अकेले है जिनकी उन्होने तारीफ की, जब आपने एक बहस में अंग्रेजों से मुआवजा मांगा, जब आपने अंग्रेजों से कहा जो आप लूटकर ले गए हैं उसे वापस दो। इस पर पीएम ने आपकी तारीफ की। इस तारीफ पर शशि थरूर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने जो कहा, उन्होंने कहा था सही जगह पर आपने सही बात की, मुझे स्वच्छ भारत पर भी उन्होंने बुलाया था और उसे मैंने मान लिया, उनके जन्मदिन पर भी मैंने उनके लिए लंबी आयू की प्रार्थना की थी। ये सब तो आपसी सम्मान होना ही चाहिए राजनीतिक विरोधियों के बीच में, मैं कभी नहीं भूल सकता है 2014 में जब वें जीते तो मैंने एक ट्वीट कर उन्हें जीत की बधाई दी, 10 मिनट में जवाब आया। ये भाव होना चाहिए था लेकिन चार साल में जो हमने देखा ये भाव बिल्कुल नहीं है।

मनमोहन करते थे विपक्ष से बात मोदी नहीं करते

मैं जानता हूं मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे कई विषय पर विपक्ष के नेताओं को घर बुलाकर नाश्ता खिलाकर बात करते थे देखिए इस विषय पर आपका समर्थन चाहता हूं। मोदी जी एक बार भी नहीं किए अबतक। मेरे ख्याल में ये भी दिक्कत है कि राजनीति में धुव्रीकरण हुआ है दोनों साइड पर धूरी पर रहना ये देश के लिए अच्छा नहीं है।

Latest India News