A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शरजील इमाम को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया

शरजील इमाम को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया

अदालत ने शरजील इमाम को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग की थी।

Sharjeel- India TV Hindi Image Source : PTI शरजील इमाम को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया

गुवाहाटी। राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार शाम असम लाया गया। गुवाहाटी पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इमाम को रेलगाड़ी से नई दिल्ली से यहां लाया गया और फिर चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद इमाम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग की थी। 

Latest India News