A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Shankersingh Vaghela- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गांधीनगर. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वाघेला को 3-4 दिनों से बुखार था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 80 साल के शंकरसिंह वाघेला को उनकी आवास में ही quarantine किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी वहां पहुंच गई है। अगर जरूरत महसूस हुई तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जाएगा।

समर्थकों के बीच 'बापू' के नाम से मशहूर वाघेला ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। वह अपने स्थान पर जयंत पटेल (बोस्की) के चयन से निराश थे। 

उन्होंने गुजरात में राकांपा के एकमात्र विधायक कांधल जडेजा को राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने पर नाराजगी जताई थी। 

उन्होंने 'प्रजा शक्ति मोचरे' नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है, जो पिछले कुछ दिनों से डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आवाज उठा रही है। वाघेला 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Latest India News