A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर, लद्दाख भीषण सर्दी की चपेट में, द्रास में तापमान -19.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख भीषण सर्दी की चपेट में, द्रास में तापमान -19.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

हाल में हिमपात के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख भीषण सर्दी की चपेट में हैं। हिमपात की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा।

Severe cold, Jammu, Kashmir, Ladakh- India TV Hindi Image Source : PTI Severe cold grips Jammu and Kashmir, Ladakh

जम्मू: हाल में हिमपात के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख भीषण सर्दी की चपेट में हैं। हिमपात की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट देखी गई। जम्मू शहर में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही।

उन्होंने बताया कि हालांकि, लद्दाख में द्रास सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 19.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। इसके बाद लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.5 नीचे रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग के पास और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की शाम भारी हिमपात के चलते बंद हुआ 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं।

Latest India News