A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू एवं कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

जम्मू एवं कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

आसिया अंद्राबी और उनकी दो सहयोगी फहमीदा सोफी और नाहिदा नसरीन को राजद्रोह के मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल से दिल्ली ले जाया गया।

जम्मू एवं कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित- India TV Hindi जम्मू एवं कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर: अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर से दिल्ली ले जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा शनिवार को आहूत बंद से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने दुख्तारन ए-मिल्लत की प्रमुख अंद्राबी को एनआईए द्वारा शुक्रवार को दिल्ली ले जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया।

आसिया अंद्राबी और उनकी दो सहयोगी फहमीदा सोफी और नाहिदा नसरीन को राजद्रोह के मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल से दिल्ली ले जाया गया।

दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों को 16 जुलाई तक 10 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

गिलानी और मीरवाइज उमर को घर में नजरबंद कर दिया गया जबकि मलिक को निवारक हिरासत में लिया गया है।

श्रीनगर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

Latest India News