सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए चारों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद समूह से ताल्लुक रखते थे।
बताया जा रहा है कि 5 में से एक आतंकी छिप गया था जिसे बाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ढूंढकर मार गिराया गया। पुलिस के महानिदेशक मे बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकवादी दुलांजा उरी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
गौरतलब है कि बीते शनिवार भारतीय सेना ने आतंक की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया था। आशंका जताई जा रही थी कि इस आईईडी को सुरक्षाबलों के किसी काफिले पर हमले के उद्देश्य से लगाया गया था। श्रीनगर में सीआरपीएफ के कमांडिग ऑफिसर राजेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को सुबह करीब 3 बजे श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आईईडी की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
Latest India News