नई दिल्ली। कोरोना काल में संक्रमण को रोकने और लोगों तक उपचार पहुंचाने के लिए देशभर में अधिकतर प्रशासनिक अधिकारी पूरे समर्पण के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं। लेकिन बीच बीच में कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें भी आई हैं जिनको लेकर सवाल खड़े हुए हैं। एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक एसडीएम साहब पीपीई किट पहले घूमते हुए दिखे हैं लेकिन उन्होंने पीपीई किट के बाहर मोटे-मोटे अक्षरों में SDM Palampur लिख रखा है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर को ट्रोल करते हुए लोग लिख रहे हैं कि SDM साहब को लाल बत्ती भी लगा लेनी चाहिए थी। सोशल मीडिया पर पहुत कुछ ऐसी चीजें वायरल होती हैं जो झूठ होती है, सोशल मीडिया पर SDM Palampur का दावा करने वाली इस तस्वीर के वायरल होने के बाद इंडिया टीवी ने जांच की तो पता चला की तस्वीर सही है।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार SDM साहब की हाल ही में Palampur पोस्टिंग हुई है और वे हाल ही में पालमपुर के पास बैजनाथ में बने कोविड सेंटर का दौरा करने के लिए गए हुए थे, मिली जानकारी के अनुसार फोटो लगभग 2 हफ्ते पुरानी है। फोटो में दिख रहा है कि कोविड सेंटर में SDM साहब के साथ उनके कुछ सहयोगी और गले में कैमरा टांगे एक व्यक्ति खड़ा है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पालमपुर नाम का शहर है जो देश और दुनियाभर में अपने चाय के बगानों के लिए प्रसिद्ध है। जिन SDM साहब की तस्वीर वायरल हो रही है वे उसी पालमपुर के SDM हैं।
Latest India News