भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में आने वाले शैक्षणिक सत्र से हाजिरी दर्ज कराने के दौरान छात्रों को ‘यस सर या यस मैडम’ की जगह अब ‘जय हिंद’ कहना होगा। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने आज बताया, ‘‘रोल कॉल के दौरान ‘जय हिन्द’ बोलने से बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में 1.22 लाख सरकारी स्कूलों एवं 35,000 निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आने वाले शैक्षणिक सत्र से हाजिरी दर्ज कराने के दौरान छात्र ‘जय हिंद’ कहें।’’
शाह ने बताया, ‘‘छात्र वर्तमान में प्रजेंट सर, प्रजेंट मैडम के अलावा ‘यस सर‘ या ‘यस मैडम‘ कहते हैं। इन अंग्रेजी शब्दों से क्या मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जय हिन्द बोलने से विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम एवं देशभक्ति की भावना पैदा होगी।’’
'जय हिंद' बोलने की यह शुरूआत सबसे पहले प्रदेश के सतना में पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। शाह ने तब कहा था कि यदि यह प्रयोग सतना में सफल रहा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति से इसे समूचे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
Latest India News