नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर मामले में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा। कल सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा। इससे पहले बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और पक्षकारों से मध्यस्थों के नाम मांगे थे। अब इसपर कल फैसला आने वाला है कि राम मंदिर का रास्ता कोर्ट के बाहर निकलेगा या सुप्रीम कोर्ट ही फैसला करेगा।
इससे पहले राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई थी। इस मामले में सभी पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं, जिन्हें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हिंदू महासभा ने इस विवाद में मध्यस्थता का विरोध किया था और कहा कि इसके प्रयास पहले भी हो चुके हैं, जिनका कोई नतीजा नहीं निकला।
वहीं, मुस्लिम पक्ष की तरफ से राजीव धवन ने मध्यस्थता के नियमों के बारे में बताया। निर्मोही अखाड़ा मध्यस्थता के पक्ष में रहा। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर विचार किया और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब कल सुबह इसपर सुप्रीम कोर्ट फैसला आएगा।
Latest India News