नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को टेलीकॉम स्पैक्ट्रम की नीलामी को अंतिम रूप देने तथा इसके विजेताओं की घोषणा करने की अनुमति दे दी।
नीलामी के परिणाम को अंतिम रूप देना सर्वोच्च न्यायालय में मामले पर चल रही सुनवाई के नतीजे पर निर्भर करेगा।
टेलीकॉम स्पैक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया बुधवार को 19 दिन बाद संपन्न हुई, जिसमें करीब 1,10,000 करोड़ रुपये की बोली की नीलामी प्रक्रिया में आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
Latest India News