नई दिल्ली। छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ जेएनयू के छात्रों के आंदोलन के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकारी विश्वविद्यालयों को बचाना जरूरी है ताकि छात्र किफायती दर पर शिक्षा हासिल कर सकें। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र बारू संप्रग एक सरकार के दौरान 2004-08 तक सिंह के मीडिया सलाहकार रहे।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में बारू ने कहा, ‘‘ऐसे समय जब हम तकरीबन हर साल विदेशों में पढ़ रहे भारतीयों पर लगभग छह अरब डॉलर खर्च कर रहे हैं, सरकारी विश्वविद्यालयों को बचाना बेहद जरूरी है।’’
उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रैंकिंग के मुताबिक श्रेष्ठ सरकारी विश्वविद्यालयों में एक है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि बेहतर छात्र किफायती शुल्क पर पढ़ाई कर पाएं।
Latest India News