A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शारदा चिटफंड घोटाला: राजीव कुमार की पत्नी ने कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल का आवेदन किया

शारदा चिटफंड घोटाला: राजीव कुमार की पत्नी ने कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल का आवेदन किया

सीबीआई अधिकारियों ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पता लगाने के लिए अपना अभियान तेजी से जारी रखा है। इसी बीच राजीव कुमार की तरफ से सोमवार को उनकी पत्नी ने कोलकाता हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल का आवेदन कर दिया है।

<p>Rajeev Kumar (File Photo)</p>- India TV Hindi Rajeev Kumar (File Photo)

कोलकाता: सीबीआई अधिकारियों ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पता लगाने के लिए अपना अभियान तेजी से जारी रखा है। इसी बीच राजीव कुमार की तरफ से सोमवार को उनकी पत्नी ने कोलकाता हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल का आवेदन कर दिया है। इस मामले में कल सुनवाई हो सकती है।        

राजीव कुमार करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े सम्मन से बच रहे हैं। सीबीआई की अलग-अलग टीमें अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस और कुमार के पार्क स्ट्रीट स्थित सरकारी आवास भी गईं थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कुमार को प्रदान किया गया संरक्षण वापस ले लिया है, जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त का पता लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया। 

कुमार वर्तमान में पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी) हैं। कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की टीमें शनिवार को भवानी भवन स्थित सीआईडी कार्यालय के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में गईं थीं।

Latest India News