महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है। करीब महीने भर की जोड़ तोड़ और अलगाव के बाद तीनों दल एक गैर भाजपा सरकार के लिए राजी होत दिख रहे हैं। लेकिन सरकार के इस ढांचे को लेकर खुद कांग्रेस में एक राय बनती नजर नहीं आ रही है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व से खफा चल रहे संजय निरुपम ने इसे भाजपा के लिए हर हाल में जीत बताया है। इससे पहले कल ही संजय निरुपम ने पार्टी को चेताया था कि यदि कांग्रेस शिवसेना के साथ हाथ मिलाती है तो उसकी हालत यूपी जैसी ही हो जाएगी।
संजय निरुपम ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ही हाल में बीजेपी को फायदा होगा। वहीं दोनों तरीकों से नुकसान काँग्रेस का ही होगा।
Latest India News