A
Hindi News भारत राष्ट्रीय BJP का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- थरुर के 'हिंदू पाकिस्तान' बयान पर माफी मांगें राहुल

BJP का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- थरुर के 'हिंदू पाकिस्तान' बयान पर माफी मांगें राहुल

आज भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो हिन्दुस्तान के खिलाफ अनर्गल बोलने से बाज नहीं आ रहें है...

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Photo,PTI)

नई दिल्ली: आज भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो हिन्दुस्तान के खिलाफ अनर्गल बोलने से बाज नहीं आ रहें है। दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कुछ समय पहले ये बयान दिया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा।

इसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थरुर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। हिन्दू पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है। मोदी जी और भाजपा से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी लक्ष्मण रेखा लांघ गई है और हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी तुच्छ राजनीति के लिए भारत को नीचा दिखाने का काम करते हैं।

शशि थरूर ने अपने इस बयान के पीछे अपने तर्क दिए थे जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बीजेपी को लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत चाहिए। राज्यसभा में फिलहाल बीजेपी के पास बहुमत नहीं है लेकिन आने वाले समय में राज्यसभा में भी बीजेपी का बहुमत हो जाएगा। राज्यसभा में बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर बढ़ेगी।

Latest India News