नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए जो कदम उठाया है उसका लगभग हर राजनीतिक दल समर्थन कर रहा है, सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद आज उत्तर प्रदेश के दो बड़े राजनीतिक दल बसपा और अब सपा ने भी इसका स्वागत किया है।
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा है सरकार ने आरक्षण के लिए जो फैसला किया है वे उसका स्वागत करते हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग को ज्यादा आरक्षण दिया जाना चाहिए। राम गोपाल यादव ने कहा जिस हिसाब से अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी है उस लिहाज से उन्हें 54 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।
समाजवादी पार्टी से पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने भी इसका समर्थन किया है, मायावती ने कहा है कि आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण जातियों के लोगों को आरक्षण का स्वागत करती हैं, हालांकि मायावती ने ये भी कहा है कि अच्छा होता कि सरकार इस कदम को और पहले उठाती।
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले लिया गया ये फैसला उन्हें सही नीयत से लिया गया फैसला नहीं लगता है, उन्होंने कहा कि ये फैसला एक चुनावी स्टंट और छलावा लगता है, उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भारतीय जनता पार्टी इस फैसले को कार्यकाल खत्म होने से पहले नहीं बल्कि और पहले लेती। सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी सरकार के इस फैसला का स्वागत किया था।
Latest India News