नई दिल्ली: सलमान खान को काला हिरण मामले में मिली सजा के मामले में उनके वकील ने बयान जारी किया है। सलमान खान के वकील का कहना है की अदालत के फैसले से वे हैरान हैं। कोर्ट के जजमेंट का अध्यन कर रहे हैं। इस मामले में बाकी पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है इससे ऐसा लगता है कि क्या सलमान खान जंगल में अकेले शिकार कर रहे थे। इसी केस से जुड़े दो अन्य मामलों में सलमान खान पहले ही बरी हो चुके हैं। आर्म्स एक्ट केस में भी CJM कोर्ट ने सलमान खान को बरी किया है। दूसरे मामले में हाईकोर्ट से सलमान खान को राहत मिली है।
सलमान की जमानत याचिका पर कल सेशंस कोर्ट में सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई होगी। सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है जहां उन्हें कैदी नंबर 106 मिला है। वहीं जोधपुर जेल के डीआईजी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सलमान खान को जेल के अंदर जमीन पर सोना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सलमान को कंबल और खाने के लिए जेल के बर्तन दिए गए हैं। वहीं डीआईजी ने इन खबरों का खंडन किया कि सलमान खान को आसाराम के साथ रखा गया है। डीआईजी ने कहा कि सलमान खान ने अपने लिए किसी तरह की सुविधा नहीं मांगी है। डीआईजी ने बताया कि सुबह से सलमान ने कुछ नहीं खाया है।
Latest India News