A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 48 घंटे बाद मिली सलमान को जमानत, जानिए जेल से बेल तक की पूरी कहानी

48 घंटे बाद मिली सलमान को जमानत, जानिए जेल से बेल तक की पूरी कहानी

सलमान तनावग्रस्त थे, वे देर रात तक बैरक के बाहर टहलते रहे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बैरक के अंदर जाने को कहा।

Salman khan- India TV Hindi Image Source : PTI Salman khan

जोधपुर: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 1998 के काले हिरण शिकार केस में जोधपुर सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है। सलमान खान को गुरुवार को इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 5 साल जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था। करीब 48 घंटे बाद बेल मिलने के बाद अब सलमान जेल से बाहर आ जाएंगे। पिछले दो दिनों के घटनाक्रम पर एक नजर....

चार्टर्ड प्लेन से सलमान जोधपुर पहुंचे

सलमान खान बुधवार को अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे थे। चार्टर्ड प्लेन से सलमान जोधपुर पहुंचे थे। पूरी रात सलमान खान काफी बेचैन रहे और वे सो नहीं पाए। उनके कमरे की लाइट रात भर जलती रही। होटल से निकलने से पहले सलमान वहां मौजूद मंदिर में पहुंचे और मत्था टेका। इसके बाद सलमान ने पापा सलीम खान से बात की, उन्होंने सलमान की हिम्मत बढ़ाई और कहा- घबराओ मत, ऊपरवाला तुम्हारे साथ है।

 5 साल जेल की सजा 

गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की अदालत से सलमान खान को गुरुवार को 5 साल जेल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया। इसके बाद उनका मेडिकल कराया गया। जब सलमान जेल गए तो उस समय उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ था लेकिन बाद में वे सामान्य हो गये। कैदी नंबर 106 सलमान तनावग्रस्त थे, वे देर रात तक बैरक के बाहर टहलते रहे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बैरक के अंदर जाने को कहा। जोधपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में उन्हें रखा गया। 

सलमान के वकील ने कहा-अदालत के फैसले से हैरान

सलमान खान को काला हिरण मामले में मिली सजा के मामले में उनके वकील ने बयान जारी किया। सलमान खान के वकील का कहना है की अदालत के फैसले से वे हैरान हैं। कोर्ट के जजमेंट का अध्यन कर रहे हैं। इस मामले में बाकी पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है इससे ऐसा लगता है कि क्या सलमान खान जंगल में अकेले शिकार कर रहे थे। इसी केस से जुड़े दो अन्य मामलों में सलमान खान पहले ही बरी हो चुके हैं। आर्म्स एक्ट केस में भी CJM कोर्ट ने सलमान खान को बरी किया है। दूसरे मामले में हाईकोर्ट से सलमान खान को राहत मिली है।

बेहद बेचैनी में कटी रात

उधर, सलमान की पहली रात बेहद बेचैनी में बीती। सलमान को जेल में सामान्य खाना दिया गया और आज सुबह नाश्ते में स्प्राउट बींस और दूध दिया गया। जेल प्रशासन ने सलमान खान के आग्रह पर उन्हें हिन्दी के अखबार दिये। जिला एवं सत्र अदालत में सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले शुक्रवार सुबह उनके वकील और सुरक्षागार्ड शेरा उनसे मिले। बाद में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी केन्द्रीय कारागार में सलमान से मुलाकात की।

RAJAT SHARMA BLOG: सलमान खान के साथ अन्याय हुआ है

शुक्रवार को जमानत पर बहस के बाद फैसला शनिवार तक के लिए टल गया। इसी बीच देर रात राजस्थान के 87 जजों का तबादला हो गया जिससे ऐसा लग रहा था कि सलमान केस की सुनवाई टल न जाए। लेकिन यह स्पष्ट हो गया था कि यह एक समान्य तबादले की प्रक्रिया था और इसका असर सलमान की सुनवाई पर नहीं पड़ेगा।  

जमानत मिलते ही प्रशंसकों में जश्न का माहौल

शनिवार सुबह सलमान की बहनें अर्पिता, अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी कोर्ट पहुंचे थे। सलमान खान को जेल में भी लगातार उनके केस की जानकारी दी जा रही थी। उन्हें लगातार बताया जा रहा है कि बाहर कोर्ट में क्या चल रहा है। सलमान को बता दिया गया है कि उनकी याचिका की सुनवाई हो चुकी है और फैसला लंच के बाद आएगा। लंच के बाद जैसे ही सलमान खान को जमानत मिलने की खबर आई उनके प्रशंसक जश्न मनाने लगे।

Latest India News