मुंबई: मुंबई के साकीनाका उपनगर के खैरानी में एक गोदाम में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घटनास्थल से गुम बताए जा रहे तीन लोगों में से दो की मौत हो गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला और एक पुरुष का शव मिल गया है। बचावकर्मियों की टीम एक अन्य की तलाश कर रही है। इससे पहले डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार पाणिग्रहि ने कहा था कि तीन लोग गायब हैं, जिनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इससे पहले घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया था कि यह आग शाम 5 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। इस भीषण आग की चपेट में 30 से 35 गोडाउन और गाला (दुकान) आग भी आ गए थे जिनमें ज्यादातर केमिकल के गोडाउन थे। अब आग पर काबू पा लिया गया है।आग को बुझाने के लिए मौके पर 9 दमकल की गाड़ियां और 9 जम्बो टैंकर पहुंचे थे।
दमकल विभाग ने इसे लेवल चार की आग बताई था। जहां आग लगी वो इलाका घनी बस्ती के बीच में मौजूद था। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की दुकान और मकानों को खाली कराया गया था। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया गया।
Latest India News