जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के नेता चंद्रकांत पर संदिग्ध आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया जिसमें चंद्रकांत को जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दिए गए निजी सुरक्षा कर्मी की मृत्यु हो गई जबकि चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अस्पताल में पहुंचे आरएसएस नेता चंद्रकांत को मिले एक पीएसओ से उसका हथियार छीन लिया। उन लोगों ने आरएसएस नेता पर गोलियां चलाईं। इस घटना में पीएसओ की मौत हो गई जबकि चंद्रकांत को मामूली चोटें आईं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
Latest India News