A
Hindi News भारत राष्ट्रीय RSS के भैया जी जोशी ने दिल्ली हिंसा पर कहा-'किसी को कानून को हाथ में लेने का हक नहीं'

RSS के भैया जी जोशी ने दिल्ली हिंसा पर कहा-'किसी को कानून को हाथ में लेने का हक नहीं'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया जी जोशी का कहना है कि दिल्ली में शांति स्थापित होनी चाहिए और इसके लिए जो भी प्रयास हो वो किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने का हक नहीं है।

Bhiyaji joshi RSS- India TV Hindi Bhiyaji joshi RSS

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया जी जोशी का कहना है कि दिल्ली में शांति स्थापित होनी चाहिए और इसके लिए जो भी प्रयास हो वो किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने का हक नहीं है। शासन यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा-'दिल्ली की जनता जो अशांति से गुजर रही है, वहां शांति स्थापित हो, जो आवश्यक हो वहां पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए।' 

Latest India News