A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 1,000 रुपये के नोट जारी नहीं होंगे, 22,500 ATM को सुधारा गया: जेटली

1,000 रुपये के नोट जारी नहीं होंगे, 22,500 ATM को सुधारा गया: जेटली

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा है कि सरकार का 1,000 रुपये के नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है और नए नोट बदलवाने की सीमा 2,000 इसलिए तय की

Arun Jaitley- India TV Hindi Image Source : PTI Arun Jaitley

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा है कि सरकार का 1,000 रुपये के नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है और नए नोट बदलवाने की सीमा 2,000 इसलिए तय की गई है कि पैसों का दुरुपयोग न हो। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि गुरुवार तक 22,500 ATM का रिकैलीब्रेशन (नए नोट के मुताबिक सुधार) कर लिया गया है। 

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

जेटली ने कहा, "अब तक 10 फीसदी ATM को नए नोटों के हिसाब से सुधार लिया गया है। कुल 2 लाख ATM हैं जिनमें गुरुवार तक 22,500 ATM को रिकैलीब्रेटेड कर लिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए शादी के मामलों में 2.5 लाख तक की रकम निकालने की इजाजत दी गई है। 

इन्हें भी पढ़ें:-
12 ATM से 1 करोड़ 22 लाख पुराना रुपया लेकर कर्मचारी फरार
राष्ट्रीय नोटबंदी में 'माफिया' की शाही शादी, करोड़ों का लहंगा और लाखों की साड़ी
नीतीश बोले, नोटबंदी के हम हिमायती, बेनामी प्रॉपर्टी पर भी हो कार्रवाई

 

Latest India News