1,000 रुपये के नोट जारी नहीं होंगे, 22,500 ATM को सुधारा गया: जेटली
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा है कि सरकार का 1,000 रुपये के नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है और नए नोट बदलवाने की सीमा 2,000 इसलिए तय की
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा है कि सरकार का 1,000 रुपये के नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है और नए नोट बदलवाने की सीमा 2,000 इसलिए तय की गई है कि पैसों का दुरुपयोग न हो। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि गुरुवार तक 22,500 ATM का रिकैलीब्रेशन (नए नोट के मुताबिक सुधार) कर लिया गया है।
जेटली ने कहा, "अब तक 10 फीसदी ATM को नए नोटों के हिसाब से सुधार लिया गया है। कुल 2 लाख ATM हैं जिनमें गुरुवार तक 22,500 ATM को रिकैलीब्रेटेड कर लिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए शादी के मामलों में 2.5 लाख तक की रकम निकालने की इजाजत दी गई है।