A
Hindi News भारत राष्ट्रीय RPF कर्मी और यूपी पुलिस कांस्टेबल पर 28 वर्षीय एक एलआईसी एजेंट की हत्या का आरोप

RPF कर्मी और यूपी पुलिस कांस्टेबल पर 28 वर्षीय एक एलआईसी एजेंट की हत्या का आरोप

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मी और उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पर 28 वर्षीय एक एलआईसी एजेंट की हत्या करने का आरोप है।

<p> RPF worker and UP police constable charged with...- India TV Hindi  RPF worker and UP police constable charged with murder of 28-year-old LIC agent

नयी दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मी और उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पर 28 वर्षीय एक एलआईसी एजेंट की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आज बताया कि दोनों पीड़ित का अपहरण करना चाहते , जिसका उसने प्रतिरोध किया था। (भारत में कई जगहों पर ‘ मुस्लिमों की तुलना में गाय ’ ज्यादा सुरक्षित: शशि थरूर )

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नूपुर प्रसाद ने बताया कि 19 एवं 20 जुलाई की दरम्यानी रात को पुलिस ने प्रेम कुमार के बारे में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि प्रेम कुमार , कांस्टेबल अजय कुमार के बुलाने पर उसके घर गया था। अजय कुमार रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत है।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अजय कुमार से पूछताछ हुई और मृतक की मोटरसाइकिल को कांस्टेबल के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने और उत्तर प्रदेश पुलिस से एक अन्य कांस्टेबल सर्वेश ने प्रेम कुमार का अपहरण करने की कोशिश की थी।

Latest India News