नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कांग्रेस पार्टी की की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की हिरासत की मांग रखी है। कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा ''वे (रॉबर्ट वाड्रा) चीजों को टाल रहे हैं और सहयोग नहीं कर रहे, हमें उनकी हिरासत की आवश्यकता है क्योंकि मनी चेन सीधे उनसे जुड़ती है।'' प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा की जमानत के खिलाफ अपील दाखिल की थी जिसपर गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई।
इस मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को तय की गई है, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायाल में ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें रॉबर्ट वाड्रा और उनके नजदीकी सहयोगी मनोज अरोड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दी गई है।
Latest India News