नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारतीय रेलवे ने अपने निर्देशों में कहा है कि यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) के लिए टाई व कोट पहनना अनिवार्य नहीं है।
इसके अलावा निर्देश में कहा गया है कि टिकट को हाथ से छूने या पकड़ने से बचने के लिए, सभी परीक्षकों को मैग्नीफाइंग ग्लास उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि टीटीई एक सुरक्षित दूरी से टिकट विवरण को जांच सकेंगे।
रेलवे ने कहा है कि सभी टीटीई को मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लव्ज, हैंड कवर, सैनेटाइजर और साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह निगरानी भी की जाएगी कि टीटीई सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करें।
Latest India News