नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को नया वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है, फिलहाल आरकेएस भदौरिया वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर नियुक्त हैं, भदौरिया मौजूदा वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया जून 1980 में भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट नियुक्त हुए थे, उन्होंने अपने 39 वर्ष के कार्यकाल में वायुसेना में कई पद और जिम्मेदारियों को संभाला है, उन्हें परम वशिष्ट सेवा मेडल, अती विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
Latest India News