नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, दंगाईयों अब सुरक्षाबलों पर भी खुलकर हमले करने लगे हैं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में दंगाईयों ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पर तेजाब फेंक दिया है जिस वजह से जवान के घायल होने की खबर है। जिस समय दिल्ली पुलिस यह दावा कर रही थी कि अधिकतर जगहों पर स्थिति को नियंत्रित किया जा चुका है उसी समय पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है।
खबर यह भी है कि हिंसा उत्तर पूर्वी दिल्ली से फैलकर धीरे-धीरे अब पूर्वी दिल्ली के दूसरे इलाकों की तरफ बढ़ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मीनगर मार्केट को सावधानी के तौर पर बंद करा दिया गया है, इसके अलावा खुरेजी और परवाना रोड मार्केट को भी बंद करवाए जाने की खबर है।
दिल्ली में हो रही हिंसा के दौरान अबतक कुल 9 नागरिकों की मौत हो चुकी है और एक पुलिसकर्मी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली पुलिस ने बताया कि अधिकतर जगहों पर स्थिति अब नियंत्रण में आ चुकी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और कुछ और को हिरासत में लिया जाना बाकी है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ड्रोन की मदद से पुलिस निगरानी कर रही है और पुलिस को ऐसे भी सबूत मिले हैं कि कुछ जगहों पर घरों की छतों पर पत्थर मिले हैं। पुलिस ने बताया कि असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पहले पहले स्थिति को नियंत्रित करने की थी और अधिकतर जगहों पर अब स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है।
Latest India News