श्रीनगर में तीसरे दिन भी प्रतिबंध जारी, अन्य क्षेत्रों से हटा
अधिकारियों ने कल शोपियां शहर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग , पुलवामा तथा कुलगाम जिलों और उार कश्मीर के सोपोर और हंदवाड़ा में प्रतिबंध लगा दिया था।
