A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर में तीसरे दिन भी प्रतिबंध जारी, अन्य क्षेत्रों से हटा

श्रीनगर में तीसरे दिन भी प्रतिबंध जारी, अन्य क्षेत्रों से हटा

अधिकारियों ने कल शोपियां शहर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग , पुलवामा तथा कुलगाम जिलों और उार कश्मीर के सोपोर और हंदवाड़ा में प्रतिबंध लगा दिया था।

Srinagar- India TV Hindi Srinagar

श्रीनगर: श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर लगाया गया प्रतिबंध आज तीसरे दिन भी जारी रहा वहीं घाटी के अन्य क्षेत्रों से प्रतिबंध हटा लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये प्रतिबंध नौहट्टा, खान्यार, सफाकदाल, एमआर गंज और रैनावारी क्षेत्रों मे लगाया गया है। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

उन्होंने बताया कि बडगाम में बुधवार को मुठभेड में मारा गया आतंकवादी नौहट्टा क्षेत्र का था और इसी लिए ऐहतियात के तौर पर कड़ाई की गई है। उन्होंने बताया कि स्थिति में सुधार होने के कारण शहर के कुछ भागों और घाटी में प्रतिबंध को हटा दिया गया है।

अधिकारियों ने कल शोपियां शहर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग , पुलवामा तथा कुलगाम जिलों और उार कश्मीर के सोपोर और हंदवाड़ा में प्रतिबंध लगा दिया था।

गौरतलब है कि 13 जुलाई 1931 में डोगरा सेना की कथित गोलीबारी में 21 लोगों के मारे जाने की बरसी पर अलगवादियों के हड़ताल बुलाने को देखते हुए यह कार्वाई की गई थी।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News