नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया लिया गया है। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना में बताया गया है कि उनका इस्तीफा छह सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया। एक अन्य अधिसूचना में बताया गया है कि न्यायमूर्ति वी कोठारी को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल आठ अगस्त को ताहिलरमानी को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। फिर करीब एक साल बाद कॉलेजियम ने 28 अगस्त को उनका तबादला करने की सिफारिश की थी। जिसका न्यायमूर्ति ताहिलरमानी ने विरोध किया और तबादले के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने के लिए कॉलेजियम को एक प्रतिवेदन दिया।
लेकिन, उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि न्यायमूर्ति ताहिलरमानी दो अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम के चलते उन्होंने स्तीफा दे दिया।
Latest India News