नई दिल्ली: मुंबई में बीएमसी की लापरवाही के कारण एक डेढ़ साल का मासूम खुले गटर में गिर गया। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार बच्चे की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। गटर के पास ही एक सीसीटीवी में बच्चे की तस्वीरें कैद हो गई हैं। ये हादसा मुंबई के गोरेगांव में कल रात दस बजे हुआ जब डेढ़ साल का दिव्यांशु सिंह खेलते खेलते गटर में गिर गया।
बच्चे के माता पिता को पहले उसके गटर में गिरने की जानकारी नहीं मिली। पहले बच्चे की आसपास तलाश की गई लेकिन बाद में जब सीसीटीवी देखा गया तो पता चला कि बच्चा खुले गटर में गिर गया है।
लोगों का आरोप है कि इस भारी बारिश के वक्त भी बीएमसी ने आधे से ज्यादा ड्रेनेज खुले रखे हुए हैं जिनसे हर वक्त हादसे की आशंका बनी हुई है। डेढ़ साल के मासूम की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है।
जैसे जैसे वक्त गुजर रहा है दिव्यांश के बचने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं जिससे घरवालों के सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है। गुस्साए दिव्यांश के पिता ने घटनास्थल से बीएमसी के कर्मचारियों को भगा दिया है साथ ही दिव्यांश के नहीं मिलने पर दोपहर से अनशन पर बैठने की धमकी दी है।
Latest India News