A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 26 जनवरी को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा एजेंसियों की नजर

26 जनवरी को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा एजेंसियों की नजर

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद रहेगी। 48 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्सेज की और 17 हजार दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद रहेगी। 48 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्सेज की और 17 हजार दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वहीं दिल्ली पुलिस के 2700 जवान सादे कपड़ों में हर चप्पे पर नजर रखेंगे। मल्टी लेयर्स सुरक्षा व्यवस्था में पहले दिल्ली पुलिस की तीन लेयर्स की सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसके तहत इनका काम नई दिल्ली के बॉर्डर सील करना है। इसे दो एडिशनल डीसीपी मॉनिटर करते हैं। पहली लेयर में सिर्फ पास वाले लोग जाएंगे, दूसरी लेयर में गाड़िया चेक होंगी, जबकि तीसरी लेयर में फिजिकल चेकिंग होती है। चौथे लेयर में वीआईपी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट होती है।

वहीं दिल्ली पुलिस की SWAT टीम,  पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा 500 एक्सरे मशीनें लगाई जाती हैं। इसके अलावा एनएसजी, स्पेशल सेल, एंटी टेरर सेल और एनएसजी की एंडी ड्रोन टीम भी तैनात रहती है। परेड रूट पर टोटल 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे होंगे। कुछ जगहों पर फेशियल रिकॉनाइजेशन सॉफ्टवेयर से लैस कैमरे भी लगाए जाएंगे। 10 से ज्यादा मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सुरक्षा से जुडी गतिविधियों की निगरानी करेगी। पूरी दिल्ली-एनसीआर का इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा। करीब पांच सौ हाईराइज बिल्डिंग पर शार्प शूटर्स जवान तैनात रहेंगे। 

Latest India News