A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तस्‍वीरों से देखिए, तिब्‍बत सीमा से लेकर कन्‍याकुमारी तक कैसे मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

तस्‍वीरों से देखिए, तिब्‍बत सीमा से लेकर कन्‍याकुमारी तक कैसे मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

राजधानी नई दिल्ली के राजपथ पर परेड के मुख्य कार्यक्रम के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों पर लोगों ने उत्साह के साथ गणतंत्र के पर्व को मनाया। तिब्बत सीमा पर भारतीय सेना ने मानइस 30 डिग्री पर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

<p>तिब्‍बत सीमा पर -30...- India TV Hindi Image Source : ANI तिब्‍बत सीमा पर -30 डिग्री तापमान पर सैनिकों ने राष्‍ट्रध्‍वज को सलामी दी। 

भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश भर में उत्‍साह का माहौल देखने को मिला। राजधानी नई दिल्‍ली के राजपथ पर परेड के मुख्‍य कार्यक्रम के अलावा देश के विभिन्‍न हिस्‍सों पर लोगों ने उत्‍साह के साथ गणतंत्र के पर्व को मनाया। तिब्‍बत सीमा पर भारतीय सेना ने मानइस 30 डिग्री पर राष्‍ट्र ध्‍वज को सलामी दी। 

Image Source : PTIAtari 

अटारी: वाघा सीमा पर बीएसएफ कमांडेट मुकुद कुमार झा ने पाकिस्‍तानी बॉर्डर विंग कमांडर उस्‍मान खालिद को 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मिठाइयां भेंट कीं। 

Image Source : PTIMumbai CST

गणतंत्र दिवस के मौके पर इतना खूबसूरत था मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्‍टेशन का नज़ारा। 

Image Source : PTIBhagat Singh

पुणे में छात्रों ने प्‍लेकार्ड के साथ शहीद भगत सिंह का यह खूबसूरत चित्र प्रस्‍तुत किया। 

Image Source : PTIChennai Student

चेन्‍नई में छात्रा ने चेहरे पर झंडा रंगवा कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं  दीं। 

Latest India News