नई दिल्ली: 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी उपलक्ष्य में हर साल धूमधाम से गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण इंडिया गेट पर आयोजित होनेवाले परेड होती है। इस शानदार समारोह का सीधा प्रसारण टीवी पर होता है। भारतीय सेना के शक्ति प्रदर्शन और सुंदर झांकियां लोगों को आकर्षित करती हैं। 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस दिन व्हाट्स ऐप संदेश और तस्वीरों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं।
1.सदा शक्ति बरसाने वाला
वीरों को हरषाने वाला
मातृभूमि का तान-मन सारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2.कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिंरगा है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Latest India News