A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क के लिए रेड अलर्ट जारी किया।

Delhi Metro- India TV Hindi Delhi Metro

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क के लिए रेड अलर्ट जारी किया। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियेां की सलाह के अनुसार, शाम छह बजे से डीएमआरसी के पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।’’ 

दिल्ली और पड़ोसी शहरों में फैला दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 327 किलोमीटर लंबा है और इसके 236 स्टेशन हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘रेड अलर्ट जारी होने के बाद, सभी स्टेशन नियंत्रकों को पार्किंग स्थल सहित पूरे स्टेशन परिसर पर किसी भी संदिग्ध सामग्री या गतिविधि का निरीक्षण करना होगा और इसकी जानकारी हर दो घंटे में नियंत्रण केन्द्र को देनी होगी।’’ यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर उठाया गया है। 

Latest India News