A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थिर है, यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला- MEA

कश्मीर पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थिर है, यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला- MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भय उत्पन्न करने वाली स्थिति बनाने की कोशिश की लेकिन विफल रहा, वैश्विक समुदाय उसके दोहरे मापदंडों को समझती है।

MEA- India TV Hindi Image Source : ANI कश्मीर पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थिर है, यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला- MEA

नई दिल्ली। भारत ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि कश्मीर मामले पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है और बातचीत के लिये उपयुक्त माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कश्मीर मामले पर हमारा रूख स्पष्ट और स्थिर है । कश्मीर मामले पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से भारत एवं पाकिस्तान के बीच विवाद सुलझाने में मदद को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थिर है, इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। और अगर कोई द्विपक्षीय मामला आता है तब दोनों देशों को द्विपक्षीय ढंग से सुलझाया जाना चाहिए जो शिमला समझौता और लाहौर घोषणापत्र की तहत हो। कुमार ने कहा, ‘‘वार्ता के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करना पाकिस्तान का दायित्व है जो आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा से मुक्त हो।’’ उन्होंने कहा कि तभी दोनों देशों के बीच कोई अर्थपूर्ण बातचीत हो सकती है।

गौरतलब है कि दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वाशिंगटन कश्मीर के मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच घटनाक्रम पर ‘‘ करीबी नजर ’’ रख रहा है। उन्होंने यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात में एक बार फिर दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद को सुलझाने में ‘‘ मदद ’’ की बात कही थी। 

Latest India News