A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: मध्य कश्मीर के कांगन इलाके में पाया गया दुर्लभ कस्तूरी मृग

जम्मू-कश्मीर: मध्य कश्मीर के कांगन इलाके में पाया गया दुर्लभ कस्तूरी मृग

मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के कांगन स्थित अनादेरवन में मंगलवार एक दुर्लभ कस्तूरी मृग पाया गया

जम्मू-कश्मीर: मध्य कश्मीर के कांगन इलाके में पाया गया दुर्लभ कस्तूरी मृग- India TV Hindi Image Source : सौ. ग्रेटर कश्मीर डॉटकॉम जम्मू-कश्मीर: मध्य कश्मीर के कांगन इलाके में पाया गया दुर्लभ कस्तूरी मृग

नई दिल्ली: मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के कांगन स्थित अनादेरवन में मंगलवार एक दुर्लभ कस्तूरी मृग पाया गया जिस यहां की आम बोलचाल की भाषा में रोस कैट कहा जाता है। ग्रेटर कश्मीर डॉटकॉम वेबसाइट के मुताबिक यह दुर्लभ कस्तूरी मृग इधर उधर भटक रहा था और इसे स्थानीय लोगों ने जीवित पकड़ लिया।

एक वाइल्डलाइफ अधिकारी ने बताया कि दोपहर में आंदेरवन के स्थानीय लोगों ने इस दुर्लभ कस्तूरी मृग को देखा और इस पकड़ लिया। लोगों ने इस कस्तूरी मृग को वाइल्डलाइफ के अधिकारियों को सौंप दिया।

अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि यह मृग काफी डर गया था और जंगल के इलाके से नीचे उतरकर रिहायशी इलाके में आ गया जो कि मानसबल फॉरेस्ट रेंज के करीब का इलाका है। उन्होंने बताया कि इस कस्तूरी मृग को दचिगाम वाइल्डलाइफ सैक्च्यूरी में ले जाया गया है। (इनपुट-ग्रेटर कश्मीर डॉट कॉम)

Latest India News