बांदा। चित्रकूट जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पर उनके आवास में खाना बनाने वाली एक युवती ने कथित रूप से बलात्कार कर गर्भवती करने का मुकदमा शनिवार को दर्ज कराया है।
चित्रकूट जिले की नगर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र सिंह के सरकारी आवास में खाना बनाने वाली 23 वर्षीय युवती ने उन पर बहला-फुसला बलात्कार करने और गर्भ गिराने का दबाव बनाने का मुकदमा शनिवार को दर्ज कराया है। युवती ने खुद को चार माह की गर्भवती बताया है।
उन्होंने बताया की युवती को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेज कर मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। उधर अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) सुरेंद्र सिंह ने कहा कि युवती उनके आवास में पिछले छह माह से खाना बनाने का काम कर रही थी। इस बीच कुछ लोगों ने युवती को बरगला कर निराधार आरोप लगवाया है और रुपया ऐंठने की साजिश रच रहे हैं।
Latest India News