राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई का पहला बयान सामने आया है। गोगोई ने कहा है कि मैं पहले संसद में जाकर शपथ ले लूं, इसके बाद ही में इस बात का खुलासा करूंगा कि मैंने राज्य सभा का प्रस्ताव क्यों स्वीकार किया। आज गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए रंजन गोगोई ने कहा कि जल्द ही सभी लोगों की सभी शंकाओं को दूर कर दिया जाएगा।
बता दें कि राष्ट्रपति भवन से सोमवार शाम गोगोई के मनोनयन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। राम मंदिर से जुड़ा निर्णय देने के कारण कांग्रेस इसके भाजपा की ओर से इनाम का एक स्वरूप बता रही है। इसके अलावा अन्य पार्टियां भी इस फैसले पर सवाल उठा रही हैं।
Latest India News