रांची। झारखंड पुलिस ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे WhatsApp ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले संदेश न भेजें। पुलिस ने यह निर्देश भी दिया है कि किसी के भेजे गए संदेश से अगर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ता है तो उस सदस्य और WhatsApp के ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अपनी अपील में झारखंड पुलिस ने कहा है कि किसी धर्म, संप्रदाय, या व्यक्ति की भावनाओं को आहत अथवा किसी प्रकार की भ्रामक या सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट को वायरल ने करें, अगर कोई ऐसा करता है तो ग्रुप एडमिन और पोस्ट भेजने वाले सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाना या सामाजिक अशांति फैलाना एक डंडनीय अपराध है और इसके लिए दोषी व्यक्तियों को जेल हो सकती है।
Latest India News