A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भावुक हुए रामनाथ कोविंद, कही ये बातें

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भावुक हुए रामनाथ कोविंद, कही ये बातें

NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव जीतने के बेहद भावुक हो गए। उन्होंने देश की जनता और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

Ramnath kovind- India TV Hindi Image Source : ANI Ramnath kovind

नई दिल्ली: NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव जीतने के बेहद भावुक हो गए। उन्होंने देश की जनता और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। चुनाव जीतने के बाद अपने संबोधन में रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे देशवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, 'हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जो विश्वास मेरे ऊपर जताया है उसके लिए मैं आभारी हूं। विपक्ष की उम्मीवार मीरा कुमार जी को धन्यवाद और शुभकामनाएं।' 

रामनाथ कोविंद ने कहा, 'जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया उसपर मेरा चयन मुझे बड़ी जिम्मेदारी का अहसास करा रहा है। यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है।' बचपन के दिनों को याद करते हुए रामनाथ कोविंद ने कहा, 'आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है। यह बारिश का मौसम मुझे बचपन की याद दिलाता है जब मैं कच्चे-फूस के घर में रहता था। घर की दीवारें मिट्टी की थीं। तेज बारिश में फूस की छत बारिश नहीं रोक पाती थीं। हम सभी भाई बहन कमरे में किनारे खड़े होकर बारिश के खत्म होने का इंतजार करते थे।'

वीडियो 

उन्होंने कहा कि देश में कितने ऐसे रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में इस तरह से बारिश के खत्म होने इंतजार कर रहे होंगे और दो शाम भोजन के लिए संघर्ष कर  हैं। मैं ऐसे ही लोगों का प्रतिनिधि बन कर राष्ट्रपति भवन जा रहा हूं। मुझे यह जिम्मेदारी दिया जाना एक बड़ा संदेश है। इस पद पर चुना जाना न सोचा था और न कभी लक्ष्य था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति बूनंगा। देश की अथक सेवा का भाव मुझे यहां तक लाया। मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है। इस पद पर रहते हुए देश के संविधान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवन्तु सुखिन: की भवना से देश की सेवा करता रहूंगा। सभी देशवासियों और जनप्रतिनिधियों का आभार और धन्यवाद।

Latest India News